Abort
In the sense of computer “Abort” means “Terminate”.
Some of the computer processes are unwillingly happening at that we have to stop that process is called Abort. we can “Abort” or closed any window or process using Alt + F4.
In some of the cases when we are installing software at that time software tries to create some files and doing some system changes. so in such a process, if the computer will not allow installing anything at that time system display dialog box to Abort or Retry process.
कंप्यूटर में “Abort” का मतलब प्रोसेस को टर्मिनेट करना मतलब के प्रोसेस को बंद कर देना.
कई बार कोई प्रोसेस बिना मतलब के शुरू हो जाती हैं इसको बंद करना पड़ता है उसे “Abort” कहते हैं . “Abort” करने के लिए हम कंप्यूटर में Alt + F4 की प्रेस कर सकते हैं.
कई बार हम सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते हैं तब हमारा सॉफ्टवेयर बहुत सारी फाइल कंप्यूटर में क्रिएट करता है सिस्टम में कई सारी बदलाव करता है तब अगर हमारा कंप्यूटर इंस्टॉलेशन प्रोसेस को अनुमति नहीं देता तब “Abort” और “Retry ” का डायलॉग बॉक्स डिस्प्ले होगा