MS Excel मे श्रिंक टू फिट | एक्सेल में सेल की चौड़ाई के अनुसार टेक्स्ट की साइज़ अजस्ट करे | बेस्ट हिन्दी ट्यूटोरियल
MS Excel मे Text Control
MS Excel के Home टेब मे Alignment Group मे लॉनचर पे क्लिक करनेसे Format Cell का विंडो खुलेगा उसमे अलाइन्मेन्ट टेब के अंदर टेक्स्ट कंट्रोल के विकल्प उपलब्ध है ।
Wrap Text (रेप टेक्स्ट)
Wrap Text (रेप टेक्स्ट) की मदद से MS Excel मे सेल मे लिखे कंटेन्ट की length सेल की Width (विड्थ) से ज्यादा हो तब जो एक्स्ट्रा टेक्स्ट है उसको एक ही सेल मे मल्टीपल लाइन मे डिस्प्ले कर सकते है।
Example
Shrink to fit (श्रींक टू फिट)
श्रींक टू फिट एमएस एक्सेल में एक बहुत ही उपयोगी विकल्प है।
जब टेक्स्ट की संख्या या टेक्स्ट की साइज़ सेल की चौड़ाई से अधिक होती है, उस समय श्रिंक टू फिट विकल्प का उपयोग करके सेल की चौड़ाई के अनुसार टेक्स्ट की साइज़ को समायोजित किया जाता है।
Merge Cells (मर्ज सेल्स)
इस विकल्प की मदद से एक से ज्यादा रो और कॉलम मे सिलेक्ट किए सभी सेल मर्ज हो के एक सेल बन जाएगा और उसमे लिखे कंटेन्टका अलाइन्मन्ट सेल मर्ज होने से पहले जो होगा वही रहेगा ।